मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वरीय अधिकारी ले रहे हैं विधि व्यवस्था का जायजा

पर्यटन नगरी वाल्मीकि नगर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री 27 जून को अपने वाल्मीकि नगर के संभावित आगमन के अवसर पर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:46 PM

वाल्मीकि नगर. पर्यटन नगरी वाल्मीकि नगर में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री 27 जून को अपने वाल्मीकि नगर के संभावित आगमन के अवसर पर कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए मंगलवार की दोपहर डीएम दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डा पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को हवाई पट्टी के नजदीक साफ-सफाई, विधि व्यवस्था निर्धारण, हवाई अड्डा स्थित लाउंज में आवश्यक सुविधाएं बहाल करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान बगहा सरोज ने बताया कि सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री के काफिले का रूट निर्धारण को लेकर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बता दें कि सभी 27 जून को मुख्यमंत्री का आगमन विमान द्वारा होने की संभावना को लेकर अधिकारियों द्वारा हवाई पट्टी का पूर्ण रूपेण निरीक्षण किया गया. साथ ही हेलीकॉप्टर के उतरने के स्थान हेली पैड का भी निरीक्षण डीएम द्वारा की गयी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस फोर्स के ठहरने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बराज से अतिथि भवन मार्ग की साफ सफाई का निर्देश बता दें कि वाल्मीकिनगर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों का आना-जाना होता है. जिनके द्वारा गंडक बराज से अतिथि भवन जाने वाले मार्ग में यत्र तत्र कूड़ा-कचरा फेंक दिया जाता है. जिसकी साफ सफाई को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. लाउंज के नजदीक झाड़ियां की साफ सफाई का निर्देश हवाई पट्टी स्थित लाउंज के नजदीक उगी झाड़ियों की साफ सफाई करने का निर्देश डीएम ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रमेश पडित, बीडीओ बगहा दो जयराम चौरसिया को दिया. लॉ एंड ऑर्डर सख्त करने का निर्देश डीएम दिनेश कुमार राय ने मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान बगहा सरोज, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह को विधि व्यवस्था लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरुस्त और मेंटेन रखने के बिंदु पर मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि सुरक्षा मामले में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. लाउंज के नाम में अशुद्धि को सुधार करने का निर्देश मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक सरोज ने लाउंज पर हवाई अड्डा को शुद्ध रूप से लिखे होने के बिंदु पर उसे शुद्ध कर पुनः लिखने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. हवाई अड्डा के पश्चात डीएम का काफिला अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर अतिथि भवन एक, दो, तीन, और चार का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस बाबत पूछे जाने पर डीएम ने बताया कि लगभग 106 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर को नई पहचान देने और विकसित करने, पर्यटकों को आवास सुविधा में परेशानियां न हो इसे लेकर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. जिसका ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 6 मार्च 2024 को किया गया था. युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू मुख्यमंत्री के 27 जून को संभावित आगमन को देखते हुए हवाई अड्डा मार्ग समेत मुख्य मार्ग की वार्केटिंग, साफ सफाई नगर परिषद बगहा और भवन निर्माण विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मार्ग के दोनों तरफ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दी जा रही है. पर्यटकों को मिलेगी सुविधा बिहार के गौरव पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर को विकसित करने के मुख्यमंत्री के अटल निश्चय ने वाल्मीकिनगर को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से नीतीश कुमार द्वारा हर संभव बेहतर प्रयास इस दिशा में किया गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने वाल्मीकिनगर के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से और वाल्मीकिनगर पहुंचने वाले हजारों देशी विदेशी पर्यटकों की सुविधा के साथ, कैबिनेट बैठक को वाल्मीकिनगर में सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण को असली जामा पहनाया गया. 27 जून को अपने वाल्मीकिनगर के संभावित आगमन के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया जा सकता है. मौके पर एडीएम बेतिया राजीव कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, डीसीएलआर अंजलिका कृति, बगहा मेजर मुकेश चंद्र, सीओ बगहा दो निखिल सिंह, सीओ बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव, विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु, थानाध्यक्ष वाल्मीकिनगर विजय प्रसाद राय सहित जिले के अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version