बाढ़ को लेकर सजग रहें पदाधिकारी : प्रभारी मंत्री

सूबे के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कहा है कि बाढ़ आपदा जैसी स्थिति में प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, अधिकारी इसका ध्यान रखें. मुझे बताया गया है कि नदियों के किनारे बने तटबंधों की मरम्मती एवं उसके रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:20 PM

बेतिया. सूबे के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कहा है कि बाढ़ आपदा जैसी स्थिति में प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, अधिकारी इसका ध्यान रखें. मुझे बताया गया है कि नदियों के किनारे बने तटबंधों की मरम्मती एवं उसके रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गयी है. फिर भी कई नदियों में तटबंध नहीं होने से उनके उफान के बाद बाढ़ का पानी कई इलाकों में फैल जाता है. ऐसे में पॉलीथीन सीट, आश्रय स्थल एवं अन्य आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखें. वे गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों, बाढ़ आपदा को लेकर की गयी तैयारी समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, सांसद डॉ संजय जायसवाल, विधायक नारायण प्रसाद, विनय बिहारी, उमाकांत सिंह, भागीरथी देवी, राम सिंह, रश्मि वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद आफाक अहमद, भीष्म सहनी के अलावे जिले के प्रभारी सचिव सह उर्जा सचिव संजीव हंस, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी, डीडीसी प्रतिभा रानी, सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने 1.28 लाख परिवारों को किया गया है चिन्हित: डीएम डीएम ने बताया कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पशु चिकित्सा के लिए 37 केंद्र हैं, जहां चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गयी है. चिकित्सा दल का गठन किया जा चुका है. अस्पतालों में आवश्यक दवाएं ब्लिचिंग पाउडर, जिंक, हैलोजन टेबलेट ओरआरएस उपलब्ध है. गर्भवती महिला एवं गंभीर रुप से बीमार एवं वृद्ध व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गयी है. बाढ़ के समय वोट एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है. बाढ़ से प्रभावित होनेवाले संभावित क्षेत्रों में 1 लाख 28 हजार 507 परिवारों को चिन्हित किया गया है. जिनकी सूची संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर लिया गया है. जिले में 29 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम जिले में तैनात है. जिन्हें स्थायी रुप से बगहा में आवासीत किया गया है. डीएम ने बताया कि जिले में बाढ़ आश्रय स्थल के रुप में 10 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version