बुजुर्गों के वोट संग्रह करेंगे अधिकारी
भले हीं छठवें चरण के निर्वाचन प्रक्रिया में आगामी 25 मई को बूथों पर वोट डाले जायेंगे. लेकिन छठे चरण के निर्वाचन प्रक्रिया में 14 मई से हीं वोट डालने की प्रक्रिया आंरभ कर दी जायेगी.
बेतिया . भले हीं छठवें चरण के निर्वाचन प्रक्रिया में आगामी 25 मई को बूथों पर वोट डाले जायेंगे. लेकिन छठे चरण के निर्वाचन प्रक्रिया में 14 मई से हीं वोट डालने की प्रक्रिया आंरभ कर दी जायेगी. इस वोट डालने की प्रक्रिया में ऐसा नहीं है कि वोटर मतदान केंद्रों पर जायेंगे बल्कि मतदान कर्मी वोटर के पास बैलेट लेकर हीं पहुंचेंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों के लिए की गयी विशेष व्यवस्था के तहत वोटिंग की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के ये वैसे वोटर है, जिन्होंने पहले ही घर से वोट देने के लिए अपना 12 डी फार्म भर कर जमा करा लिया गया है और उनके सहमति के आधार पर वोटिंग के लिए कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मंगलवार को ये पदाधिकारी उनके घर जा कर उन्हें बैलेट उपलब्ध कराएंगे, साथ ही उसी समय बुजुर्ग मतदाता को बैलेट पर वोट डाल कर उसे वापस अधिकारी को सौंप देना होगा. इस वोट को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से मिले बॉक्स में डाल दिया जाएगा. अगर किसी कारणवश उक्त वोटर मंगलवार को वोट नहीं डाल पाया तो संबंधित अधिकारी फिर बुधवार को उससे घर वोट के लिए जायेंगे. जिले के वो 85 प्लस वाले वोटर जिन्होंने फार्म 12 डी भरने के बाद घर बैठे वोट डालने की सहमति दी है और वोट देने के दो दिन के मौके को चूक गये तो फिर वोट देने से वंचित हो जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जिन मतदाताओं ने 12 डी फार्म भरकर जमा किया था, उन्हें दो दिन वोट देने का मौका मिलेगा. इसके लिए मंगलवार और बुधवार को अधिकारी उनके घर जाकर उन्हें वोट देने का मौका देंगे. लेकिन इन दो दिनों में अगर कोई वोट नहीं देता है तो फिर वह इस लोकसभा चुनाव में वोट देने से वंचित रह जायेंगे. क्योंकि नियमानुसार फार्म 12 डी भर देने के बाद मतदान केंद्र जाकर वोट नहीं दे सकते. इसलिए ऐसे सभी वोटर घर अधिकारी के पहुंचने पर घर से ही अपना वोट अवश्य दे दें. पश्चिम चम्पारण जिले में फार्म 12 डी फार्म भर घर से वोट देने की सहमति देनेवाले बुजुर्ग मतदाताओं की कुल संख्या 237 है. लेकिन विधानसभावार देखा जाए तो वाल्मीकिनगर में ऐसे वोटरों की संख्या 22 है. इसी प्रकार रामनगर में 25, नरकटियागंज में 32, बगहा में 42, लौरिया में 22, सिकटा में 22, नौतन में 10, चनपटिया में 30 तथा बेतिया में 32 है. बुजुर्गों के अलावे आज से आरंभ हो रहे द्वितीय चरण के वोटिंग के दौरान पर मतदान कर्मी के रुप में प्रतिनियुक्त किये गये वोटर भी अपना वोट डाल सकेंगे. अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुमार रविंद्र ने बताया कि जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतदानकर्मी के रुप में की गयी है. उन्हें भी वोटिंग का अधिकार दिया गया है और वे प्रशिक्षण स्थल पर हीं निर्धारित समय पर अपना वोटिंग करेंगे. उन्हें भी बैलेट के माध्यम से वोटिंग करने का अधिकार सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है