सिकटा/मझौलिया. जिले के सिकटा और मझौलिया अंचलों में बीते 24 घंटे के दौरान तेज पछिया हवा के झोंके ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को राख में मिला दिया है. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार सुगहा भवानीपुर पंचायत के डापटांड वृति टोला में अचानक आग लगने से क्षणभर में एक दर्जन दलित परिवार के आशियाने को मिट्टी में मिला दिया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुगहा भवानीपुर के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि करीमन राम के घर में खाना बन रहा था. इसी बीच उड़ी एक चिंगारी ने घर में पकड़ लिया. देखते ही देखते आग बगल के महावीर राम, रघुवीर राम, दुखी राम, खोभरी राम, जयनारायण यादव, रामबिलास यादव, मुन्ना यादव, बाबूलाल राम, योगेंद्र राम समेत नागेन्द्र यादव के घर को अपने लपेटे में लिया. इसे लेकर गांव में कोहराम मच गया. पछिया हवा के झोंके के वावजूद भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान करीब पचास क्विंटल अनाज समेत साइकिल, बिछावन आदि लाखों के नुकसान होने का अनुमान है. अंचलाधिकारी प्रिया अर्याणी ने कहा कि घटना स्थल की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर राहत वितरण की कार्रवाई की जायेगी. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के बेखबरा बीनटोली में अगलगी की घटना में लगभग आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए इसकी जानकारी वार्ड सदस्य भगीरथ मुखिया ने देते हुए बताया कि इस अग्निकांड में अमीरका पासवान, राजेश पासवान, अमिताभ पासवान तथा उमेश पासवान के घर शामिल हैं. आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने कपड़ा, बर्तन, गहना, अनाज, फर्नीचर नगदी साइकिल सहित एक मवेशी पूरी तरह जलकर राख हो गये. पछुआ हवा के बीच भड़की का विकराल रूप देख ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में लाखों क्षति हुई है. इस संबंध में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि क्षति का आकलन कर अग्नि पीड़ित परिवारों को नियमानुसार मदद दिलाई जाएगी.
तेज पछिया हवा के बीच सिकटा और मझौलिया में डेढ़ दर्जन घर जले
जिले के सिकटा और मझौलिया अंचलों में बीते 24 घंटे के दौरान तेज पछिया हवा के झोंके ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक घरों को राख में मिला दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement