मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में आग लगाते एक गिरफ्तार

वीटीआर के वन क्षेत्रों में आग लगाने वालों शरारती तत्वों के विरुद्ध वन विभाग ने शिकंजा तेज कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:04 PM

हरनाटांड़. वीटीआर के वन क्षेत्रों में आग लगाने वालों शरारती तत्वों के विरुद्ध वन विभाग ने शिकंजा तेज कर दिया है. वीटीआर प्रशासन ने जंगल क्षेत्र में आग लगाने वालों शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की टीम को गठित कर चहलकदमी तेज करा दिया है. इसी क्रम में वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में आग लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए मदनपुर प्रक्षेत्र के वनपाल राजेश रोशन ने बताया कि एक वन अपराधी जंगल क्षेत्र में घुसकर आग लगा रहा था. वन अपराधी मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कक्ष संख्या एम 4 के जंगल में आग लगा चुका था तथा और आग लगा रहा था. इसी बीच वनरक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने उसको पकड़ लिया. जिसकी लौकरिया थाना क्षेत्र के अड़गना टोला निवासी विपिन कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 26 के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वनपाल ने बताया कि वन विभाग जंगल में अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version