योगापट्टी. थाना क्षेत्र के रामपुर दिखना टोला गांव निवासी रवि रंजन तिवारी पिता मैनेजर तिवारी ने स्थानीय थाने में एक बाइक सवार व्यक्ति को 10 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ योगापट्टी थाने को सौंप दिया है. रवि रंजन तिवारी ने बताया कि वे और उनके साथ में किशन कुमार तिवारी पिता संपूर्ण तिवारी ग्राम तुरहापट्टी थाना सिरिसिया का स्थायी निवासी है. वे अपने गाड़ी मोटरसाइकिल से मच्छरगांवा बाजार जा रहे थे कि रास्ते में एक बाइक सवार एक व्यक्ति जा रहा था तो मैं देखा कि उसके डिक्की से खून निकल रहा है तो उन्होंने उसे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से बोला अपना बाइक रोको तो उसने मच्छरगांवा रोड कुटी के पास अपना बाइक को रोका तो उन्होंने देखा कि उसके गाड़ी से खून दिखाई दे रहा है. डिक्की में प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था, उसको स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार युवक के डिक्की से 10 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव निवासी इरशाद अंसारी के रूप में की गई है. युवक से पूछताछ के बाद गाड़ी जब्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है