पुलिस व एसएसबी की छापेमारी में 7.6 किग्रा गांजा के साथ एक गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस और एसएसबी की 65वीं वाहिनी के पदाधिकारी ने हरिनगर स्टेशन के पास से संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक तस्कर के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया.
रामनगर. स्थानीय पुलिस और एसएसबी की 65वीं वाहिनी के पदाधिकारी ने हरिनगर स्टेशन के पास से संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक तस्कर के पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष ललन ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर एसएसबी के साथ स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा. जिसकी तलाशी के क्रम में उसके पास से सात किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान कटिहार जिला के विराट मनिहारी निवासी मनोज कुमार साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एसएसबी 65 वीं वाहिनी मटियरिया के सहायक अवर निरीक्षक दोरजई सेवांग के लिखित आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है