अपहरण, डकैती व लूटकांड के आरोपी लोडेड पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक अवैध लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ अपहरण, डकैती व लूटकांड के करीब आधा दर्जन कांडों के एक आरोपित को धर दबोचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:28 PM

साठी. स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक अवैध लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ अपहरण, डकैती व लूटकांड के करीब आधा दर्जन कांडों के एक आरोपित को धर दबोचा है. मामला थाना क्षेत्र के गोनाही का बताया जा रहा है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली कि गोनाही गांव के पोखरे के पास एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. मामले की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर थानाध्यक्ष स्वयं दारोगा जैसल कुमार, उमेश यादव, नीतीश कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर उक्त व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस उसके कमर से बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान उसने थाना क्षेत्र के गोनाही निवासी अपना नाम मुकेश प्रसाद बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसे पर लगभग पाया गया कि आधा दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. इनमें डकैती संबंधी सुगौली रेल थाना कांड संख्या 5/ 95, लूट संबंधी साठी थाना कांड संख्या 68/ 97 व कांड संख्या 51/09 तथा अपहरण संबंधी कांड संख्या 211/ 99 के मामले दर्ज है. पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी है. आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा. पूर्वी व पश्चिम चंपारण के कई थानों में है आपराधिक इतिहास पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज करीब आधा दर्जन कांडों के वांछित आरोपी मुकेश प्रसाद की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि बता रही है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि इस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने पर आधा दर्जन कांड विभिन्न थानों में दर्ज मिले हैं. वह भी अपहरण, लूट और डकैती जैसे संज्ञेय अपराध शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आशंका है कि गिरफ्तार आरोपी किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता था. खबर मिली कि वह शस्त्र के बलबूते कई लोगों को डरा धमका रहा था. लेकिन पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version