इंडो-नेपाल बॉर्डर से छह किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर से पचरौता एसएसबी ने छह किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:27 PM

मैनाटांड़. इंडो-नेपाल बॉर्डर से पचरौता एसएसबी ने छह किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 44वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट तिलोरंजन चकमा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गुरुवार के देर रात तस्कर गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारत में जाने की फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनार्थ जगह पर लगा नाका लगा दिया गया.

इसी दौरान शीतला माई स्थान के समीप पिलर संख्या 419 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति माथे पर बोरा लेते हुए आते दिखाई दिया. जब उक्त व्यक्ति को एसएसबी जवानों ने ललकारा और रोकना चाहा तो तस्कर माथे से बोर फेंक कर भागने लगा. एसएसबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर तस्कर को पकड़ लिया और बोरे की जांच की. जांच के दौरान बोरे से छह किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं जब्त गांजा और तस्कर को थाना लाया गया. धराये तस्कर की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव निवासी जगरन्नाथ चौधरी के पुत्र राजू चौधरी के रूप में की गई. वही जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख चालीस हजार रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया की जब्त गांजा और तस्कर को भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर धाराये तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version