वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर भेड़िहारी कंपार्ट के समीप एक पल्सर बाइक बंदर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गयी. जिसमें चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि पीछे बैठा सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसआई महेश कुमार और 112 आपात सेवा की वाहन जख्मी को लेकर सीएससी वाल्मीकिनगर पहुंचे. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास कुमार ने जख्मी अरुण कुमार का प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. विदित हो कि दो बाइक पर चार लोग सवार थे. यह सभी वाल्मीकिनगर घूमने आए थे. जिसमें एक बाइक पर सवार राहुल और अरुण की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं चारों की पहचान गोपालगंज जिला के माझा थाना अंतर्गत शेख परसा निवासी सिंटू कुमार (23 वर्ष), ऋषि कुमार (25 वर्ष) तथा सिवान अस्पताल रोड निवासी अरुण कुमार (35 वर्ष) और मृत राहुल कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. जिसमें राहुल कुमार की मौके पर मौत हो गयी है. वही मृतक का साथी ऋषि कुमार ने बताया कि हम लोग प्राइवेट संस्थान संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल बेतिया में शिक्षक है. मंगलवार को हम लोग वाल्मीकिनगर घूमने आए थे. घूम कर जाते समय भेड़िहारी कंपार्ट के समीप अचानक से एक बंदर सामने आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है