15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक बराज पर अनियंत्रित कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत

भारत नेपाल पर स्थित गंडक बराज के 13 नंबर फाटक पर शुक्रवार की देर शाम नेपाल की तरफ से आ रही एक लाल रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 52 पी 7400 है.

वाल्मीकिनगर. भारत नेपाल पर स्थित गंडक बराज के 13 नंबर फाटक पर शुक्रवार की देर शाम नेपाल की तरफ से आ रही एक लाल रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 52 पी 7400 है.तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड फुटपाथ पर चढ़ गई और नेपाल की तरफ वाल्मीकि नगर से बाजार करके बाइक से घर जा रहे एक युवक जिसकी पहचान सूरज बीन मलाही टोला बनकटी नेपाल के रूप में की गई है, को ठोकर मार दी.ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची वाल्मीकि नगर पुलिस ने घायल युवक को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.जहां इलाज के दौरान कार और बाइक की टक्कर में वाल्मीकिनगर निवासी रामवृक्ष राम की हुई मौत. उपचार के लिए नेपाल के भैरहवा ले जाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होने के उपरांत घायल युवक को परिजनों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए नेपाल के भैरहवा स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का उपचार जारी है.इस घटना की पुष्टि नेपाल एपीएफ के सब इंस्पेक्टर पूर्ण बहादुर थापा ने की है. कार की ठोकर से एक और राहगीर की नदी में गिरने से मौत कार और बाइक की ठोकर के दरमियान एक राहगीर को भी ठोकर लगी.जिसकी पहचान रामवृक्ष राम उम्र लगभग 45 वर्ष वाल्मीकि नगर गोल चौक, कास्ट भंडार निवासी के रूप में हुई है.जानकारों की मानें तो रामवृक्ष राम को भी गाड़ी से तेज ठोकर लगने के बाद वह नदी में जा गिरा.घर वालों द्वारा उसकी खोज की गई. किंतु कुछ पता नहीं चला. शनिवार की सुबह नदी में शव देखने पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वाल्मीकि नगर पुलिस की मौजूदगी में 13 नंबर फाटक के नजदीक से मृतक रामवृक्ष का शव पानी से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया.इस बाबत मृतक रामवृक्ष राम के पुत्र धर्मेंद्र राम व जितेंद्र राम ने बताया कि पूरी रात खोज की गई है. किंतु कुछ पता नहीं चला.वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को थाने लाया गया है. कार सवार गाड़ी से उतरकर भागने में सफल रहे हैं. गाड़ी के नंबर से उसके स्वामी की पहचान की जा रही है. वहीं एक और व्यक्ति रामवृक्ष राम का शव गंडक नदी से बरामद किया गया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो जाएगा..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें