पानी भरे गड्ढे में स्कार्पियो गिरने से एक की मौत, पांच घायल
लौरिया-बेतिया रोड के सिरिसिया अड्डा के समीप मंगलवार की रात्रि असंतुलित स्कार्पियो सड़क किनारे पानी में पलट गई.
चनपटिया. लौरिया-बेतिया रोड के सिरिसिया अड्डा के समीप मंगलवार की रात्रि असंतुलित स्कार्पियो सड़क किनारे पानी में पलट गई. इससे स्कार्पियो सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य घायल हो गए. मृत युवक की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के एकरहिया निवासी राजेन्द्र महतो के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सिरिसिया थाना क्षेत्र के मचहा गांव निवासी चंदन कुमार कुशवाहा, पटखौली गांव निवासी दीपू कुमार, सबेया गांव निवासी प्रशांत कुमार, मौलनिया गांव निवासी संजय कुशवाहा, जिनवलीया गांव निवासी सुरज कुमार राम शामिल है. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच व निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो पर सवार होकर सभी लोग सबेया से अपने आपने घर जा रहे थे. सभी सबेया में प्रशांत कुमार के यहां पूजा में शामिल होने के लिए आये थे. पूजा के बाद सभी अपने घर वापस जा रहे थे. तभी सिरिसिया अड्डा के समीप सड़क पार कर रहे नीलगाय को बचाने के क्रम में स्कार्पियो असंतुलित होकर पलट गया और सड़क किनारे पानी में चला गया. बुधवार की सुबह क्रेन से स्कार्पियो को गड्ढे से निकला गया. सिरिसिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष साह ने बताया कि मृतक आकाश कुमार पांच भाई व एक बहन था. वह एलएनटी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. इधर, थानाध्यक्ष मदन मांझी ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है