गौनाहा . सहोदरा थाना क्षेत्र के भटनी गांव के समीप एक पोल्ट्री मुर्गी का गाड़ी तेज गति के कारण संतुलन खोने से अचानक पुल के नीचे जा गिरा. पुल के नीचे गाड़ी गिरने से जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्म हो गया. वहीं दूसरे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. गाड़ी मालिक द्वारा इलाज के बहाने मृत व्यक्ति को नरकटियागंज ले जाया गया है. जबकि दूसरे व्यक्ति को 112 पुलिस इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गौनाहा लायी है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया है. घटना रविवार को करीब 3:00 बजे दिन की है. मृतक की पहचान जमुनिया निवासी नूर हौदा का 25 वर्षीय पुत्र साबिर अंसारी के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान नरकटियागंज निवासी स्वर्गीय नबी जान मियां के पुत्र कलम कुरैशी 45 वर्ष के रूप में की गई है. वहीं इलाज कर रहे डॉ उजाला ज्योति ने बताया कि घायल व्यक्ति को अंदरूनी चोट आई है. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गयी है. वहीं दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त गाड़ी को खींचकर थाने ले जाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है