Loading election data...

जमकर मारपीट में एक की मौत, डेढ़ दर्जन जख्मी, पांच रेफर

इसमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपरांत जीएमसीएच बेतिया भेजवाया, जहां एक की मौत बेतिया में हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:00 PM

लौरिया . शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मठिया घांगड टोली में हुई जमकर मारपीट में लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर लौंरिया पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए सीएचसी लौरिया भर्ती कराया. इसमें से गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपरांत जीएमसीएच बेतिया भेजवाया, जहां एक की मौत बेतिया में हो गई. मृतक की पहचान मठिया धांगड टोली निवासी विनोद धांगड के रूप में हुई है. विनोद मजदूरी करता था. वहीं विनोद के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इधर इस घटना में परसा धांगड टोली में तनाव कायम है और घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. इस संबंध में लौरिया थाने में दो अलग-अलग आवेदन दिये गये हैं. एक में मृतक की पत्नी जीतू देवी ने पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरे आवेदन में रामबाबू धांगड ने सोलह लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हर पहलू पर पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही है और अग्रेतर कारवाई की जा रही है. वहीं घायलों में पंद्रह लोगों में पांच आदमी रेफर हैं. जिनमें मृतक विनोद धांगड का नाम शामिल हैं. विनोद की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं अन्य घायलों में राकेश, डबलू, रामबाबू, रंजीत वन, रंजीत टू, दीनानाथ, राजू, अरबिंद मैना देवी, रिंकी देवी, लालसा देवी, दूसरे पक्ष में भीम यादव, अर्जुन यादव, सिकन्दर यादव के नाम शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के भीम, अर्जुन एवं सिकन्दर जीएमसीएच बेतिया में इलाजरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version