दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन रेफर

रामनगर - लौरिया मुख्य सड़क के बैकुंठवा मंदिर के समीप दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:07 PM

रामनगर . रामनगर – लौरिया मुख्य सड़क के बैकुंठवा मंदिर के समीप दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में एक की मौत हो गई. तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन फानन में 112 दल ने सूचना पाकर उनको स्थानीय पीएचसी पहुंचाया, जहां लौरिया थाना के पांडेय पट्टी निवासी किशोर पांडेय के पुत्र विक्कू पांडेय को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी तीन लोगों का प्राथमिक उपचार चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार ने किया. जख्मियों की पहचान रामनगर के शेरहवा देवराज निवासी 28 वर्षीय अख्तर अली पिता स्व शिराज अहमद व इनकी पत्नी और लोरिया थाना के पांडेय पट्टी निवासी 50 वर्षीय रूपनारायण पांडेय पिता हरि पांडेय के रूप में हुई. चिकित्सक ने बताया कि 50 वर्षीय एक जख्मी व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version