हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख लूटे
बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिये.
योगापट्टी. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिये. घटना थाना क्षेत्र के मच्छरगावां बाजार से अमैठिया जाने वाली मुख्य सड़क की है. जहां सीएसपी संचालक प्रमोद पांडेय को पिस्टल का भय दिखाकर अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है. सीएसपी संचालक प्रमोद पांडेय ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक मच्छरगावां से सोमवार की दोपहर दो लाख दस हजार रुपये निकालकर सेंट्रल बैंक मच्छरगावां के सीएसपी सिकटा कला गांव साइकिल से जा रहे थे. तभी मच्छरगावां बाजार और अमैठिया गांव के बीच मुख्य सड़क पर एक पैदल आदमी ने उन्हें रोका. वह वहां रुकना नहीं चाह रहे थे, लेकिन पैदल आदमी उनका साइकिल को पीछे से खींचने लगा. इतने समय में मच्छरगावां की ओर से एक बाइक पर दो लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाए वहां पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे. बाइक सवार अपराधियों ने अपने को पुलिस बताकर सीएसपी संचालक का कागजात दिखाने के लिए बोला. सीएसपी संचालक प्रमोद पांडेय ने जैसे ही बैग से कागजात दिखाने के लिए बैग का चैन खोले तभी बाइक सवार अपराधियों ने बैग को छीन लिया और अपने हाथ में लिए पिस्टल दिखाकर उसमें रखे रुपये में से एक लाख रुपये निकालकर सीएसपी संचालक को दिखाते हुए कहा कि इतने रुपये कहां से आए हैं. तभी सीएसपी संचालक दोनों अपराधियों से हाथापाई करने लगे. जिससे अपराधियों के हाथ से बैग गिर गया. इसके बाद हाथ में निकाले एक लाख रुपये अपराधी लेकर बाइक से मच्छरगावां की ओर भागने में सफल रहे. घटनास्थल पर जानकारी के बाद सदर डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी पहुंचे और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया. मौके पर योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, एस आई मनोज कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है