सीएसपी कर्मी से चाकू का भय दिखाकर एक लाख की लूट
थाना क्षेत्र के माधोपुर सीएसपी से 200 मीटर के दूरी पर बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर सीएसपी कर्मी बहुवर्वा पंचायत के मोहम्मदी निवासी राजेश दास से रविवार की देर संध्या एक लाख की लूट कर लिया है.
मझौलिया. थाना क्षेत्र के माधोपुर सीएसपी से 200 मीटर के दूरी पर बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर सीएसपी कर्मी बहुवर्वा पंचायत के मोहम्मदी निवासी राजेश दास से रविवार की देर संध्या एक लाख की लूट कर लिया है. एसपी सुमन शौर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर लूट कांड का निरीक्षण किया तथा इसके आसपास एवं सड़क में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. इधर इस लूट कांड को लेकर सीएसपी कर्मी राजेश दास ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने पुलिस को बताया कि वह सीएसपी को बंद करने के बाद घर के लिए लगभग 8 बजे निकला. सीएसपी से 200 मीटर की दूरी पर पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. इसके बाद उसने थाना की पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सदर 1 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि कोई भी लुटेरे हो वे जल्द ही पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है