तेंदुआ के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग के छाता चौक गंडक कॉलोनी निवासी दारा राउत उम्र लगभग 50 वर्ष जो वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट से सफाईकर्मी के रुप में कार्यरत हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:56 PM

वाल्मीकि नगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग के छाता चौक गंडक कॉलोनी निवासी दारा राउत उम्र लगभग 50 वर्ष जो वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट से सफाईकर्मी के रुप में कार्यरत हैं. मंगलवार की देर शाम अस्पताल रोड से अपने घर छाता चौक जाने के क्रम में मनोविनोद स्थल व भारतीय स्टेट बैक के समीप शावक के साथ एक तेंदुआ ने अचानक हमला बोल बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पीड़ित के हो-हल्ला पर अगल-बगल व राहगीरों ने घटना स्थल पर पहुंच शोर गुल मचाने लगे. तब जाकर तेंदुआ अपने शावक के साथ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ.आनन-फानन में ग्रामीणों व राहगीरों द्वारा जख्मी व्यक्ति को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. समाचार लिखे जाने तक जहां डाॅक्टर के द्वारा जख्मी व्यक्ति का उपचार जारी था. इस बात पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है. वन कर्मियों द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शावक के साथ तेंदुए को देख मचा हड़कंप वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीण इन दिनों भय के माहौल में जीने को मजबूर है. कारण है पड़ रही भीषण गर्मी से वन्यजीवों का लगातार विचरण हो रहा. इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर जटाशंकर चेक नाका के समीप अतिथि भवन गेस्ट हाउस जाने वाले मार्ग में एक शावक के साथ तेंदुआ को सड़क पर विचरण करते देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. हालांकि थोड़ी देर बाद तेंदुआ अपने शावक के साथ मार्ग को पार कर जंगल में जा घुसा. तब जाकर राहगीर डरते-डरते अपने-अपने गंतव्य की ओर जा सके. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि जंगल मार्ग पर वन्यजीवों की चहलकदमी सामान्य प्रक्रिया है. लोग सजग और सतर्क रहे. किसी भी वन्यजीव के साथ छेड़छाड़ न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version