बेतिया. नगर के बसवरिया दारोगा टोला मोहल्ले में मंगलवार की शाम हुए झड़प मामले में फायरिंग करनेवाले गुट के हिरासत में लिये गये तीन में एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को किशोर न्यायालय में उपस्थापित किया गया. पुलिस ने बताया कि नगर के बसवरिया में आपसी विवाद में बाइक सवार दो लोगो में झड़प हो गई. मारपीट की घटना के बाद एक गुट का बाइक सवार जाकर अपने सहयोगियों को लेकर पुनः घटनास्थल पर आ गया और आपसी झड़प् करते हुए फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं मारपीट में तीन चोंटिल हो गये. मौके पर पहुंची क्यूआरटी एवं नगर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. वहीं हिरासत में लिये गये तीन में एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि दो किशोरों को किशोर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है