धर्म स्थल को क्षति पहुंचाने वाला गिरफ्तार, जेल

थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के सरेह में एक धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने की चेष्टा करने वाले व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 6:02 PM

लौरिया. थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के सरेह में एक धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने की चेष्टा करने वाले व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. उसने पुलिस के सामने धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने और उसे नष्ट करने का प्रयास करने के साथ आपसी सौहार्द बिगाड़ने की चेष्टा करने का अपराध स्वीकार कर लिया है. विदित हो कि बीते गुरुवार को गोनौली गांव में युवक ने धार्मिक स्थल को सिलिंडर गैस से उड़ाने का प्रयास किया था. उसने उस स्थल पर सिलेंडर रखकर उसके उपर खर पतवार रखकर ढक दिया था और उसमें आग लगा दिया था. संयोग की बात यह थी कि आग तो लग गई, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट नहीं किया. इसका कारण यह था कि सिलेंडर का ढ़क्कन बंद था. इधर खर पतवार के आग से धार्मिक स्थल के कुछ हिस्से पर कालिख लगा हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सिलेंडर को अपने कब्जे में लेकर धार्मिक स्थल के दिवालों का रंग-रोगन करा दी थी और लोगों को समझा बुझाकर इसे शांत कर दी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शख्स की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी पिछले वर्ष 30 जनवरी को भी हुई थी. यह असलम साह उस समय एक हाथ में मोबाइल पर भोजपुरी गाना सुनते हुए दूसरे हाथ से पिस्टल लहराते हुए देखा गया था. उस समय भी उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस वैसे लोगों को भी चिन्हित कर रही है, जो आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं. साथ ही हम अनुसंधान में यह भी जांच कर रहे हैं कि इस व्यक्ति का सहयोग करने में और किस किसका हाथ है. पुलिस उसे हर हालत में गिरफ्तार करेगी.

Next Article

Exit mobile version