जिले के चार सौ विद्यार्थियों का बर्बाद होने से बचा एक साल

नगर डिग्री कॉलेजों में मंगलवार को अंतिम दिन तक चार सौर से भी अधिक डिग्री फर्स्ट पार्ट के विद्यार्थी छात्र-छात्राओं ने नौ जनवरी से शुरू होने वाली फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:03 PM
an image

बेतिया. नगर डिग्री कॉलेजों में मंगलवार को अंतिम दिन तक चार सौर से भी अधिक डिग्री फर्स्ट पार्ट के विद्यार्थी छात्र-छात्राओं ने नौ जनवरी से शुरू होने वाली फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म भरा है. अंतिम दो दिनों के लिए छात्र-छात्राओं को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा का फॉर्म भरने का निर्देश था. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में दोनों महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं में परीक्षा के फॉर्म को भरा. अकेले राम लखन सिंह यादव कॉलेज में ढाई सौ से भी अधिक छात्र छात्राओं ने विलंब शुल्क देकर परीक्षा के फॉर्म को भरा है. राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व निर्धारित समय पर चूक जाने वाले सैकड़ों छात्र- छात्राओं को अंतिम मौका देकर बड़ी मदद की है. अन्यथा ए विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो जाते. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षा के दो दिन पहले तक फॉर्म भरने की सुविधा मिलने से जिला के सैकड़ों छात्र छात्राओं के एक साल का समय बर्बाद होने से बच गया है.अब तक परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाने वालों ने राहत की सांस ली है. ऐसे छात्र छात्राओं के परीक्षा का फॉर्म भरने के साथ 9 जनवरी से होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी किया जा रहा है. परीक्षा फॉर्म भरने के बाद से ही मंगलवार को ही कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण भी शुरू हो गया. जिन छात्र छात्राओं ने पहले से परीक्षा का फॉर्म भरा था वहां के छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड दे दिया गया.इसके लिए दोनों ही महाविद्यालय में विषयवार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे.जहां जाकर छात्र-छात्राओं ने अपने एडमिट कार्ड को ले लिया है. महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण प्रो. डॉ.पीके चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में जिन छात्र छात्राओं ने फॉर्म भरा है उनका भी एडमिट कार्ड 8 तारीख को जारी कर दिया जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं 9 तारीख से परीक्षा शुरू हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version