रुपये के लेन देन में तलवारबाजी से एक का चेहरा कटा, रेफर

नगर के रजिस्ट्री कचहरी रोड में गुरुवार की शाम दो गुटों के बीच रुपये के लेन देन को लेकर जम कर मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:21 PM

नरकटियागंज. नगर के रजिस्ट्री कचहरी रोड में गुरुवार की शाम दो गुटों के बीच रुपये के लेन देन को लेकर जम कर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों गुटों की ओर से तलवारबाजी और रोडे बाजी की घटना घटी. घटना में चार युवक घायल हो गए हैं. वही गंभीर रूप से घायल प्रकाश नगर निवासी गोविंद कुमार को बेतिया रेफर कर दिया गया है. तलवार से उसका चेहरा कट गया है. घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल अस्पताल पहुंचे और घायल लोगो का इलाज करवाया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि अशांति फैलाने वालों को किसी कीमत पर नही बख्शा जाएगा मामले में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश नगर निवासी फल विक्रेता गोविंद कुमार किसी व्यक्ति से पैसे की लेनदेन की बात कर रहा था. इसी क्रम में कचहरी रोड निवासी जितेंद्र कुमार वहां पहुंचा और उस व्यक्ति से खुद बात करने के लिए दबाव बनाने लगा. इसी क्रम में दोनों गुट आपस में उलझ गए. दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई जिससे जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. जख्मी गोविंद कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार तलवार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. गोविंद के आंख के पास गहरा जख्म लगा है इस क्रम में उसके दो भाइयों कृष्णा कुमार और अक्षय कुमार भी जख्मी हुए हैं. दूसरी तरफ इस घटना में जितेंद्र कुमार को भी चोट लगी है. जितेंद्र ने बताया कि ईंट से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया है. गोविंद के भाई कृष्णा ने बताया कि उसके भाई के साथ साथ दर्जन भर से ऊपर लोगो ने उसके साथ भी मारपीट की उसका गला काट दिया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सूरज प्रकाश ने बताया कि गंभीर स्थिति देखते हुए जख्मी गोविंद कुमार को बेतिया रेफर कर दिया गया है. सीटी स्कैन के बाद जख्म का पता चल सकेगा. उधर, घटना की सूचना पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोषी कोई भी होगा बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version