जीएमसीएच के ए ब्लॉक में संचालित होने लगी ओपीडी, हजारों को मिला इलाज

सीएम के जिला आगमन को लेकर विभिन्न विभागों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के साथ तैयार था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:17 PM

बेतिया. सीएम के जिला आगमन को लेकर विभिन्न विभागों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के साथ तैयार था. मेडिकल कॉलेज जीएमसीएच की व्यवस्था भी सोमवार को बेहतर दिख रही थी. भवन निर्माण के पश्चात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रशासन ने अब बी की जगह ए ब्लॉक में ओपीडी का संचालन शुरू कर दिया है. सोमवार से इस भवन में ओपीडी सेवा शुरू की गई. नये भवन में शिफ्ट होने के कारण पहले दिन ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मरीज व उनके परिजनों को थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि, भवन के अंदर अस्पताल के सभी विभागों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड लगाया गया है. इसके पूर्व सी ब्लॉक के मुख्य प्रतीक्षालय परिसर में ””””में आई हेल्प यू”””” का चेंबर लगा हुआ था. जहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी मरीजों तथा उनके परिजनों को उनके रोग के अनुसार चिकित्सक से संपर्क करने की जानकारी दे रहे थे. सूत्रों की माने तो पिछले कई दिनों से बी ब्लॉक में संचालित विभाग को ए ब्लॉक में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी. इधर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन भी होने वाला था. संभावनाएं जताई जा रही थी कि स्टेडियम में सीएम नीतीश कुमार का काफिला पहुंचने के बाद वहां से अस्पताल में अधिकारियों की टीम पहुंच सकती है. आनन-फानन में सोमवार को बगैर किसी उद्घाटन समारोह के ही जीएमसीएच के ए ब्लॉक में ओपीडी को शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि, सीएम के व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण अधिकारी भी जीएमसीएच तक नहीं पहुंच सकें.

नये भवन में शिफ्ट होने के बाद चिकित्सकों ने व्यक्त की संतुष्टि

जीएमसीएच के ए ब्लॉक में ओपीडी शिफ्ट होने के बाद कार्यरत चिकित्सकों ने संतुष्टि जाहिर की. उनके मुताबिक नये भवन में चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों को राहत मिलेगी. ए ब्लॉक में अलग-अलग विभाग के लिए पर्याप्त जगह है. जिससे अस्पताल में भीड़ होने के बावजूद भी वह व्यवस्थित रहेगी. मरीजों व परिजनों के लिए अलग-अलग विभाग में प्रतीक्षालय होने से लोगों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version