बैरिया में बकाया पैसे को लेकर सीएसपी केंद्र में घुस संचालक को मारी गोली
बकाया पैसे के विवाद में बाइक सवार आरोपियों ने सीएसपी केंद्र में घुस संचालक अभिमन्यु कुमार (27) को गोली मार दी है.
बैरिया. बकाया पैसे के विवाद में बाइक सवार आरोपियों ने सीएसपी केंद्र में घुस संचालक अभिमन्यु कुमार (27) को गोली मार दी है. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला में सोमवार की रात करीब 8.30 बजे की है. गोली अभिमन्यु के दाहिने पैर की जांघ में लगी हैं. फिलहाल जीएमसीएच में इसका इलाज जारी है. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल अभिमन्यु कुमार ने बताया कि वह अपने घर में सीएसपी केंद्र चलाते हैं. सोमवार की रात 8.30 बजे के करीब इनके गांव का प्रिंस साह अपने पांच सहयोगी के साथ दो बाइक से आया और इनके छोटे भाई चंदन कुमार के बारे पूछने लगा. इसपर इन्होंने बताया कि इनका भाई घर पर नहीं है. अभिमन्यु का आरोप है कि इसी बीच प्रिंस साह पिस्टल निकालकर उनपर पर गोली चला दिया. गोली उनके दाहिने पैर में लग गया और वह नीचे गिर गये. इसी बीच प्रिंस साह के सहयोगियों ने कहा कि एक गोली और मारो. हालांकि किसी तरह से वें अपना जान बचाकर जब घर में भागे और शोर मचाये. आसपास के लोग और घर के परिजन जब बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर अभिमन्यु को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरिया में भर्ती कराया. जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज जारी है. सदर 2 डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया है कि बकाया रुपया को लेकर विवाद गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है