पश्चिम बंगाल की पुलिस ने चौतरवा से आर्केस्ट्रा संचालिका को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सोमवार को पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र से एक आर्केस्ट्रा संचालिका को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:05 PM
an image

बगहा. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सोमवार को पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र से एक आर्केस्ट्रा संचालिका को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आर्केस्ट्रा संचालिका पश्चिम बंगाल की देवाधि थाना के बोरा बेलबीन गांव निवासी पूर्णिमा बीबी है. उक्त संचालिका चौतरवा में आर्केस्ट्रा चलाती थी और उस पर पश्चिमी बंगाल के दो नाबालिग लड़कियों को लाकर आर्केस्ट्रा के दलदल में धकेलने एवं जबरन डांस करवाने का गंभीर आरोप है. इस मामले में लड़कियों के परिजनों ने पश्चिम बंगाल में स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार यह मामला तब प्रकाश में आया जब दोनों लड़कियों के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में यह पता चला कि उन्हें आर्केस्ट्रा में काम करवाने के लिए अगवा किया गया था. इसी सिलसिले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने चौतरवा में छापेमारी की. जहां से आर्केस्ट्रा संचालिका को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने एक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. जिसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया है और उसके फर्द बयान दर्ज किए जा रहा हैं. हालांकि दूसरी लड़की की तलाश अभी भी जारी है और पुलिस उसकी बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि चौतरवा थाना की पुलिस इस मामले में बंगाल पुलिस का सहयोग कर रही है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version