Loading election data...

ओवर ब्रीज का कार्य युद्धस्तर पर जारी, तीन पाये पर लोहे का गार्डर रखना है बाकी

बगहा रेलवे ढाला स्थित ओवर ब्रीज पर लोहे का गार्डर कार्य प्रगति पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:14 PM

बगहा. बगहा रेलवे ढाला स्थित ओवर ब्रीज पर लोहे का गार्डर कार्य प्रगति पर है. इसको लेकर युद्धस्तर पर ठेकेदार द्वारा दर्जनों से अधिक मजदूर व इंजीनियरों की देख रेख में कार्य जारी है. दो पाये पर लोहे का गार्डर रख दिया गया है. जबकि शेष बचे तीन पाये पर लोहे का गार्डर चढ़ाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसको लेकर ठेकेदार द्वारा रेलवे और स्थानीय प्रशासन से यातायात अवरुद्ध करने की अनुमति 17 नवंबर से 24 नवंबर तक लिया गया है. इसको लेकर यात्रियों, वाहन चालकों तथा सभी को परेशानी हो रही है. वैकल्पिक बढ़िया मार्ग नहीं होने के चलते हो रही वाहनों की परेशानीअगर प्रशासन द्वारा जेल के बगल से सुखबन जाने वाली सड़कों को सीधा सेमरा रोड में मिला दिया गया होता तो लोगों को इतना परेशानी नहीं होती. समय का बचत और दूरी कम तय करना पड़ता. लेकिन सुखबन वाला रोड की अनुमति नहीं मिली जिसके चलते लोगों को टड़वलिया, महुअर होकर जाना पड़ता है. जिसके चलते वाहन चालकों को अधिक समय तथा अधिक दूरी तय कर जाना पड़ता है. बगहा शहर को भीड़ और अवरुद्ध रास्ते को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था शहर के बगल से प्रशासन को हमेशा के लिए करना चाहिए. ताकि कभी भी जाम की समस्या हो तो इससे लोगों को निजात मिल सके.

महिला, पुरुष बुजुर्ग एवं मरीजों को हो रही अधिक परेशानी

ओवर ब्रीज कार्य स्थल पर कार्य होने के चलते बगहा से बेतिया- बगहा से वाल्मीकिनगर, बगहा से हरनाटांड़, बगहा से सेमरा आदि जगहों पर बस और वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं आने जाने वाले राहगीरों से लेकर वाहन चालकों भी कठिनाइयों के साथ गुजरना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग महिला, पुरुष व मरीजों को हो रही है. जिन्हें पैदल चलना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version