23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के नरकटियागंज, नौतन व भितहां में पैक्स चुनाव आज, सुबह सात बजे से पड़ेंगे वोट

जिले के नरकटियागंज, नौतन व भितहां में पैक्स चुनाव को लेकर आज मंगलवार को मतदान होगा.

नरकटियागंज/नौतन. जिले के नरकटियागंज, नौतन व भितहां में पैक्स चुनाव को लेकर आज मंगलवार को मतदान होगा. नरकटियागंज में प्रखंड के 19 पैक्सों के लिए होने वाले चुनाव में प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदान कर्मियों को वो सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी गयी है जिसकी उन्हें दरकार है. यहां सोमवार को पैक्स चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे मतदान कर्मियों को एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने तमाम निर्देश दिये. एसडीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों को किसी भी प्रत्याशी के प्रलोभन में नही पड़ना है. खाने पीने की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर ही रसोईयों के माध्यम से की गयी है. उन्होंने मतदान कर्मियों को चेतावनी भी दी कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध है ऐसे में मतदान कर्मियों को हर हाल में इसका अनुपालन करना होगा. अगर कही शिकायत मिलती है तो संबंधित चुनाव कर्मी और अधिकारी कंट्रोल रूम में या फिर उन्हें और बीडीओ को फोन कर जानकारी दे सकते है. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह, दंडाधिकारी सह सीओ सुधांशु शेखर, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, एमओ अमरेन्द्र कुमार, समन्वयक रामविनय प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार सिंह, सुनील चौबे, रजनीश सिंह अदि मौजूद रहे. बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि धुमनगर और बरवा बरौली में निर्विरोध चुनाव हुआ हैं. कोरम के अभाव में केसरिया पैक्स का चुनाव रद्द कर दिया गया. शेष जगहों पर 20 भवनो में कुल 67 मतदान केन्द्र बनाये गये है. इसमें 39912 मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे.

————–

नौतन में 57 बूथों पर पड़ेगा वोट

नौतन. पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव सामग्री का वितरण प्रखंड मुख्यालय में किया गया. बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कुल 57 बूथ बनाया गया है. 70 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें