चौतरवा. बुधवार की सुबह झमाझम बारिश होने से किसानों का चेहरे खिले साथ ही साथ आज इतनी अच्छी बारिश हुई कि किसानों ने अपने फसलों धान की रोपनी शुरू कर दिया है. किसानों ने जैसे ही बारिश शुरू हुई कि रोपनी करनेवाला मजदूरों के वहां मजदूरी करने के लिए जमावड़ा लग गयी थी. किसानों ने मजदूरों से बार बार कह रहे थे आप पहले मेरा धान की रोपनी कर दीजिए- एक दूसरे किसानों की मुंह से यही बोल निकल रही थी. आज की बारिश सभी फसलों के लिए लाभकारी है. जिस किसानों का धान का बिचड़ा तैयार हो गया. वह किसान अपनी खेतों में रोपनी करानी शुरू कर दिए है. भाड़े के पंपसेट से फसलों की पटवन से मिली निजात. किसानों ने अपनी गन्ने के फसलों में यूरिया खाद्य छींटना शुरू कर दिया है. तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगो को गर्मी से मिली राहत बगहा. बुधवार को बगहा में मानसून आगमन के साथ अचानक मौसम बदलने के साथ सुबह में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी उमस भरी मौसम से गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी ओर धान गन्ना फसल के साथ आम के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है वही खरीफ फसल धान बिचड़ा व धान रोपनी के लिए किसानों के खेतों में पानी मिलते ही खेतों की जुताई किसानों ने शुरू कर दिया है. हालांकि नहरों में पानी समय से नहीं मिलने से किसानों के खेतों में नमी समाप्त हो गया था और किसान बारिश के लिए टकटकी लगाए थे कि अचानक मौसम बदलने के साथ झमाझम बारिश होने से खेतों की नमी आ गई हैं और किसानों की खरीफ फसल धान के बोने की उम्मीद जगी है.बता दे कि विगत एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी उमस भरी मौसम से लोग काफी परेशान थे का सुबह शाम या रात एक समान गर्मी उमस बने रहने से लोग परेशान थे.लोग अनावश्यक कार्य से घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे थे . लेकिन आज हुई झमाझम बारिश होने से लोगो को गर्मी उमस भरी मौसम से राहत मिली है. बता दे कि सुबह में करीब एक घंटा झमाझम बारिश होने से शहर में एक दर्जन से अधिक वार्ड मोहल्ले निचले इलाकों में मुख्य सड़क गलियारों में यत्र तत्र सड़कों पर बारिश पानी का बहाव नही रहने से पानी का जलजमाव बना हुआ है जैसे बुधवारी टोला ,अहिरानी टोला ,प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड, पारस नगर,गांधीनगर मोहल्ला ,रेलवे स्टेशन परिसर पहुंच पथ मार्ग, रेलवे स्टेशन रोड इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप , मीना बाजार रोड ,शास्त्री नगर ,पावरिया टोला समेत अन्य मोहल्ला में सड़क पर जलजमाव बना हुआ है. बोले ईओ बगहा इस बाबत नगर परिषद बगहा कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नप प्रशासन द्वारा कर्मियों की टीम गठित कर एनजीओ की सहायता से सड़क पर बने जलजमाव को चिन्हित कर जल निकासी कराया जा रहा. उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क से पानी का निकासी कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है