1 लाख 21 हजार हेक्टेयर में होगी धान की खेती
इस वर्ष के खरीफ मौसम के तहत की जाने वाली धान की खेती में अब तक 70 प्रतिशत धान के बीजे बोए जा चुके हैं.
बेतिया . इस वर्ष के खरीफ मौसम के तहत की जाने वाली धान की खेती में अब तक 70 प्रतिशत धान के बीजे बोए जा चुके हैं. इस बार विभागीय स्तर पर जिले में पर्याप्त मात्रा में धान का बीज उपलब्ध है. धान बीज तीन श्रेणियों में उपलब्ध है, इसमें दस वर्ष से कम, दस वर्ष से अधिक एवं मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रखंडों में बीज उपलब्ध है. इसमें मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राव में दो-दो किसानों को 6 किलोग्राम 90 प्रतिशत अनुदान पर 37 रुपये 20 पेसे में बीज उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि शेष अन्य श्रेणियों के लिए किसानों को पांच एकड़ के लिए अधिकतम 60 किलोग्राम की दर से बीज उपलब्ध है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि 10 वर्ष से कम की प्रजाति वाला बीज 22 रुपये प्रति किलोग्राम एवं 10 वर्षों से अधिक की प्रजाति वाला बीज 27 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बीज उपलब्ध है. इसके लिए किसानों को निबंधित होना जरूरी है. ऑनलाइन करने के बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसका नंबर देने के बाद किसान बीज का उठाव कर सकेंगे. किसानों को धान बीज मिल सके इसके लिए संबंधित कर्मियों को हिदायत दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है