दिन में हुई थी पंचायती, रात में संदिग्ध हालात में युवक की मौत
इसी बीच रात में संदिग्ध हालात में जहर खाने से मूर्ति कुमार की मौत हो गई.
बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत अंतर्गत बगही मुखिया जी के टोला में दुर्गा पूजा के दौरान रात्रि में ड्रामा देखने गए तुलसी चौधरी के पुत्र मूर्ति कुमार एवं इंद्रासन चौधरी के पुत्र मनोज कुमार के बीच विगत पांच दिन पूर्व झगड़ा हो गया था. इसको लेकर विवाद के बाद इंद्रासन चौधरी के पुत्र मनोज कुमार के द्वारा थाने में आवेदन भी दिया गया था. जिस विवाद को निपटारे के लिए शुक्रवार के दिन स्थानीय पंचों द्वारा पंचायती की गई थी. पंचायती में मूर्ति कुमार को इंद्रासन चौधरी के पक्ष से माफी मांगने की बात कही गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मूर्ति चौधरी ने कहा कि मर जाऊंगा तो मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा. इसी बीच रात में संदिग्ध हालात में जहर खाने से मूर्ति कुमार की मौत हो गई. सूचना पर बैरिया पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति चौधरी शुक्रवार के रात्रि जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी बैरिया लाये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मूर्ति चौधरी की शादी विगत एक वर्ष पहले हुई थी. सात भाईयों ने तुलसी चौथा नंबर का था. सदर एसडीपीओ टू रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है उसके बाद परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है