रामनगर. नगर में बिना रजिस्ट्रेशन और अनुमति के संचालित नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी का भय दूसरे दिन भी साफ दिखा. इस वजह से शुक्रवार को नगर के कई अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड दोपहर बाद तक बंद रहे. जब छापेमारी का डर कम हुआ तो कुछ ने अपना शटर उठाया. छापेमारी के खौफ से वे इस कदर दहशतजदा थे कि पल-पल की खबर लेते रहे. अधिकांश अस्पतालों और सेंटर ने अपने स्टाफ को मुख्य दरवाजे पर किसी आहट को लेकर चौकन्ना रहने का निर्देश दिया था. बताते चले कि जिला से मिले निर्देश के आलोक में स्थानीय पीएचसी के प्रभारी के नेतृत्व में गठित एक दल ने गुरुवार को नगर के करीब एक दर्जन अस्पताल की जांच की गयी. इस दौरान जो भी अस्पताल खुले मिले उनसे पदाधिकारियों ने तत्काल उनके कागजात की मांग की गयी. बिना बोर्ड व टेक्नीशियन के कई अल्ट्रासाउंड संचालित नगर में आज भी धड़ल्ले से आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच संचालित है. कई हॉस्पिटल रोड में एक दो बीएएमएस चिकित्सक सर्जरी का बोर्ड लगाए हुए है. बोले पीएचसी प्रबंधक पीएचसी रामनगर प्रबंधक के विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद सभी संचालकों से उनके कागजात मांगे गए है. इसके मिलने के बाद एक रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है