पुरानी भवन में विशालकाय अजगर निकलने से दहशत

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत दहवा स्थित सामुदायिक भवन में अजगर के निकलने से पड़ोसियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:12 PM

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत दहवा स्थित सामुदायिक भवन में अजगर के निकलने से पड़ोसियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ज्ञात हो कि अजगर के निकलने से आते जाते राहगीरों में भय व्याप्त है. वही ग्रामीण गोविंद साहनी, मनोज गुप्ता, प्रदीप चौधरी ने बताया कि अजगर दो रोज से पुरानी भवन से निकल कर खिड़की से निकल कर सड़क पर आता है और जब भीड़ देखता है तो फिर वापस उसी पुरानी भवन में घुस जाता है. इस बाबत जानकारी में वन विभाग को सूचना दे दी गयी है. वहीं विभाग से रविवार को आने का आश्वासन मिला है. वहीं बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया की सूचना प्राप्त हुई है. बहुत जल्द मौके पर वन कर्मियों को भेजकर अजगर का रेस्क्यू कर अजगर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version