प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल 31 शिक्षक-शिक्षिकाओं का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान मिशमैच होने से खलबली

प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा शामिल जिले के 31 शिक्षक-शिक्षिकाओं का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान मिशमैच है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:30 PM

बेतिया. प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा शामिल जिले के 31 शिक्षक-शिक्षिकाओं का थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक मिलान मिशमैच है. ऐसा उजागर होने के साथ खलबली के आलम में मानो चौतरफा बिजली दौड़ गई है. जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना शाखा के डीपीओ और कार्यकारी डीईओ योगेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने नियोजन से संबंधित सभी प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग के पटना मुख्यालय में बीइपी के अपर निदेशक के नेतृत्व में गठित केंद्रीयकृत जांच कोषांग में तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि विभाग स्तर से उसकी जांच के बाद इस मामले में निर्णय किया जा सके. डीपीओ सह कार्यकारी डीईओ श्री कुमार ने कहा कि विभाग स्तर से जांच के बाद प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. डीपीओ ने बताया कि आरोपित शिक्षक-शिक्षिकाओं में योगापट्टी अंचल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पलटु साह के टोला के प्रदीप कुमार, मध्य विद्यालय ढढवा भवानीपुर के उपेंद्र कुमार, मोहन सिंह प्राथमिक विद्यालय विद्यालय के संजीव राज, बेतिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला के राधा रमण राम शामिल हैं. इसी प्रकार बगहा-1 प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सिरौना के कमलेश कुमार दूबे, प्राथमिक विद्यालय बरदाहा के अवधेश कुमार, मध्य विद्यालय टोला परसौनी के हरिशंकर कुमार और बगहा 2 के मध्य विद्यालय पिपरा धिरौली के विवेक कुमार, सरकारी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पटखौली के मधुरेंद्र कुमार सिंह, मधुबनी प्रखंड के मध्य विद्यालय मुसहरी के रंजीत कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ के रमजान अंसारी शामिल हैं. वहीं मझौलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर बीनटोली के राजेंद्र कुमार, हाई स्कूल परसा बहुअरवा के शंभू नारायण झा शामिल हैं. इसी तरह मैनाटांड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय हरदिया के शैलेश कुशवाहा, मध्य विद्यालय बौध बरवा के व्यास राम, भितहा प्रखंड के हाई स्कूल लक्ष्मीपुर के अनवर अंसारी, प्राथमिक विद्यालय भगवानीपुर की रीमा चौधरी, मध्य विद्यालय रूपही के मोहम्मद कलाम, मध्य विद्यालय झवठिया के कमलेश साह शामिल हैं. इसी प्रकार सिकटा प्रखंड के मध्य विद्यालय भेड़िहरवा के मृत्युंजय कुमार दास, मध्य विद्यालय बैरगिया हिंदी सिकटा के राजेश कुमार शामिल हैं. वहीं रामनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुदिया के सौरभ सिंह शामिल हैं. डीपीओ के अनुसार नरकटियागंज प्रखंड के मध्य विद्यालय कठारी के अजीत कुमार राव, मध्य विद्यालय के केहुनिया के जलेश्वर कुमार रजक, प्राथमिक विद्यालय लेदीहरवा के अवधेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय शेराहवा के अर्चेश कुमार भी इसमें शामिल हैं. वहीं नौतन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमरजीत यादव के टोला के विजय कुमार राम, प्राथमिक विद्यालय विशंभरपुर चरखी के निर्मल कुमार, गौनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर उर्दू के आशिया खातून, लौरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुटी कटेया के रागिनी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय दुमदुमवा के मंसुर आलम आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version