लौरिया. प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी, बीडीओ संजीव कुमार व सीओ नीतेश कुमार सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर पंचायत समिति की बैठक का शुभारंभ किया. इसमें अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. बीइओ के अनुपस्थित रहने पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. वहीं बीइओ के स्थान पर सहायक श्याम कुमार के उपस्थित होने पर बीडीओ संजीव कुमार काफी आक्रोशित दिखे और उसी क्षण सहायक को सदन से जाने को कहा. सिसवनिया पंचायत के मुखिया एवं बेलवा लखनपुर तथा अन्य मुखिया ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी पर के कई गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं मुखिया कन्हैया कुशवाहा ने भवनहीन विद्यालय व भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत में खराब पड़े चापाकलों को पीएचईडी से मरम्मती कराने की मांग की. वहीं गोबरौरा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. इसे स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द नहीं करने से चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हुई है. वहीं गोनौली डुमरा पंचायत के पंसस करणराज पासवान ने डुमरा भाट से परोराहा जाने वाली सड़क के बारे में आवाज उठाई. राजकेश्वर शर्मा ने किसानों की सिंचाई को बंद टयुबबेल को चालू कराने की मांग की. साठी पंसस मंतोष पटेल ने पोखरे के अतिक्रमण हटाने की मांग की. शहर में स्थित बीकेजी 2 विद्यालय के सामने चहारदीवारी का अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानी होने का मामला सदन में उठा. खजुरिया गांव में नहर का बांध टूटने, बसवरिया विद्यालय का अतिक्रमण भी हंगामा का मुख्य बिंदु रहा. बैठक में चयनित योजनाओं के रूप रेखा तैयार किया गया. बाद में प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने समस्याओं के समाधान की बात कही. मौके पर बीपीआरओ सोनाली कुमारी, सीडीपीओ वृजेश कुमार, पीओ मनरेगा रत्नेश तिवारी, एमओ राकेश रंजन, प्रखंड अल्पसंख्यक अधिकारी अंशु परासर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी कुमारी स्तुति, विशाल मिश्रा, पंसस रवीन्द्र राम, इ शैलेश पासवान सभी विभागों के अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य,मुखिया आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है