चनपटिया कुमारबाग में एनआई को ले सवारी गाड़ियां रद्द, कई ट्रेनों का बदला समय

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया व कुमारबाग में एनआई को लेकर अगले तीन दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:09 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया व कुमारबाग में एनआई को लेकर अगले तीन दिनों तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का आशिंक परिवर्तन भी किया गया है. उक्त रेलखंड पर चलने वाली गाड़ी सं. 05258 व 05259 मेमू ट्रेन का परिचालन विगत 06 जून से आगामी 16 जून तक पहले ही रद्द कर दिया गया है. अब गाड़ी सं. 05257 का परिचालन 14 एवं 15 जून, गाड़ी सं. 05260 ट्रेन 15 एवं 16 जून, गाड़ी सं. 05209 आगामी 14 व 15 जून तथा गाड़ी सं. 05210 का परिचालन 15 व 16 जून को रद्द किया गया है. इसके अलावा 14 व 15 जून को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन बेतिया तक ही चलेगी. उधर,15 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल, 14 जून को गांधीधाम खुलने वाली गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर,15 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति, 14 एवं 15 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 15 जून को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 22551 दरभंगा-जलंधर, 15 जून, 2024 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 जननायक एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन बेतिया, मोतिहारी की जगह सिकटा, रक्सौल, सीतामढ़ी आदि के रास्ते किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version