ई-रिक्शा ले फरार हुए यात्री बने अपराधी
पूर्वी चंपारण के छपवा से मझौलिया के महना आने के लिए भाड़ा पर ई रिक्शा लेकर आये यात्री बन अपराधियों ने ई रिक्शा गायब कर दिया.
बेतिया . पूर्वी चंपारण के छपवा से मझौलिया के महना आने के लिए भाड़ा पर ई रिक्शा लेकर आये यात्री बन अपराधियों ने ई रिक्शा गायब कर दिया. मामले में पूर्वी चम्पारण के सुगांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा ने बेतिया मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना मुफस्सिल थाना के महना चौक से थोड़ी दूर सरेह की है. थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि एक महिला समेत दो अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर छानबीन आरंभ किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव निवासी सुनील कुमार मिश्रा ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. दो अक्टूबर की सुबह आठ बजे छपवा चौक पर अपनी गाड़ी लेकर वे खड़े थे. इसी दौरान एक महिला के साथ एक पुरुष व 13 वर्ष का लड़का उनके पास पहुंचे. तीनों मुफस्सिल थाना के महना जाने के लिए गाड़ी का भाड़ा 550 रुपये में तय किया. उसके बाद सुनील तीनों को लेकर महना के लिए चले. लगभग 11 बजे वे महना चौक पर पहुंचे तो गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि नहर के रास्ते चलिए भाड़ा का पैसा एक व्यक्ति से मंगाकर देना है. उसके बाद वे लोग गांव से थोड़ी दूर सुनसान जगह पर गाड़ी को रुकवा दिए. उसमें से एक अपराधी फोन लगाने लगा कि वह पैसा मंगा रहा है. इसी बीच चालक सुनील शौच करने के लिए गन्ने के खेत में चले गए. बाहर आए तो देखा कि उनकी ई-रिक्शा समेत तीनों लोग गायब हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है