12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएमसीएच में संदिग्ध स्थिति में मरीज की मौत, परिसर में मिला शव

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में एक मरीज की मौत हो गई.

बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में एक मरीज की मौत हो गई. सोमवार की सुबह उसके शव को परिसर में से बरामद किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में लगभग 25 वर्ष की आयु के एक युवक की मौत रविवार की रात हो गयी. सी व बी ब्लॉक के बीच मरीज का शव पड़ा था. अस्पताल के पुलिस चौकी के प्रभारी राम कुमार पासवान ने बताया कि लोगों से पूछताछ में यह पता चला है कि वह युवक अकेले अस्पताल में था. उसके साथ कोई परिजन या जान पहचान के लोग नहीं थे. मृत युवक के दाहिना हाथ पर बलिस्टर नाम का गोदना बनाया हुआ हैं. बायें हाथ में पानी चढ़ाने के लिए लगाया जाने वाला स्कालवेन (तितली) लगाकर टेप किया हुआ था. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. उसे जीएमसीएच में सुरक्षित रखा गया हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवक रात में अस्पताल परिसर में बेचैनी की अवस्था में घूम रहा था. सी ब्लॉक के चौथे तल्ले पर भी उसे लोगों ने देखा था. उसके बाद वह नीचे कैजुअल्टी वार्ड की तरफ चला गया. सुबह में उसी अज्ञात युवक का खून लगा शव देखकर लोगों ने घटना की सूचना अस्पताल के नाका प्रभारी को दी. सूचना मिलने पर नाका प्रभारी के साथ जमादार अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. शव को स्ट्रैचर पर लादकर पोस्टमार्टम कक्ष तक लाया गया. जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें