विवाहिता प्रेमिका को लेकर भाग रहे प्रेमी युवक को लोगों ने पकड़ा, खंभे से बांधकर की पिटाई

फेसबुक पर हुआ प्यार, प्यार को परवान चढ़ाने के मनसा से प्रेमी प्रेमिका को उसके ससुराल से दुबारा लेकर भागने के फिराक में था. तभी ग्रामीणों और परिजनों ने उन दोनों को पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:07 PM

वाल्मीकिनगर. फेसबुक पर हुआ प्यार, प्यार को परवान चढ़ाने के मनसा से प्रेमी प्रेमिका को उसके ससुराल से दुबारा लेकर भागने के फिराक में था. तभी ग्रामीणों और परिजनों ने उन दोनों को पकड़ लिया. उक्त मामला वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां मंगलवार की सुबह पूर्वी पंचारण जिला के मलाही थाना क्षेत्र निवासी व प्रेमी युवक वाल्मीकिनगर पहुंच अपनी प्रेमिका को लेकर बाइक से भाग रहा था. जिसे ससुराल वाले और ग्रामीणों ने धर दबोचा. महिला के ससुराल वाले व सहयोगियों द्वारा युवक को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की गयी. घटना की सूचना पर वाल्मीकिनगर थाना के पुअनि महेश कुमार, उदय कुमार और हरीश चंद्रा मौके पर पहुंच युवक को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों से बचाया. युवक की पिटाई से हुए गंभीर स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया है. इधर महिला के ससुराल वालों ने बताया कि उक्त युवक पूर्व में भी इस महिला को लेकर कुछ दिनों तक फरार हो गया था. जिसे काफी खोजबीन के बाद बरामद किया गया था. इस मामले में वाल्मीकिनगर थाने में प्राथमिकी संख्या 29/24 भी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गयी थी. आगे से इस तरह की गलती ना हो पर दोनों को समझा बुझा कर अपने-अपने घर ले आया गया था. लेकिन मंगलवार को फिर से इस तरह की कुकृत्य इन दोनों द्वारा किया गया है. ससुराल वालों द्वारा आरोपी के बाइक की डिक्की से जेवर बरामद किया गया है. जिसे महिला प्रेमिका जो दो बच्चों की मां भी है आरोपी के साथ लेकर भागने की फिराक में था. इस मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि गंभीर पिटाई से जख्मी हुए युवक का इलाज कराया जा रहा है. साथ ही मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के साथ मारपीट करने वालों को चिन्हित करने की कार्रवाई में वाल्मीकिनगर पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version