15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं की जा रही दूर, विभिन्न विभागों के लगाए गए शिविर

बगहा -2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में इस सप्ताह मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आज मंगलवार को घोटवा टोला गांव में कई विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.

बगहा/वाल्मीकि नगर. बगहा -2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में इस सप्ताह मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आज मंगलवार को घोटवा टोला गांव में कई विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा दो बिड्डू कुमार राम ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में कई विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें राजस्व व भूमि सुधार विभाग,आयुष्मान भारत कार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, पारिवारिक पेंशन, जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अलावा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के के स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.

मत्स्य विभाग की दी गई जानकारी

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन पर मत्स्य विभाग जिला मत्स्य कार्यालय बेतिया के तरफ से विशेष शिविर का भी आयोजन घोटवा टोला में किया गया. अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी आशुतोष प्रकाश के द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों के बीच देते हुए प्रचार प्रसार किया गया एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया. मौके पर नंद किशोर चौधरी मत्स्य जीवी के मंत्री उपस्थित रहें.

गरीबों और असहाय के बीच कंबल का वितरण

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर बगहा एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र द्वारा घोटवा टोला गांव में गरीब असहाय ग्रामीणों के बीच ठंडी के प्रकोप को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर बगहा पुलिस मेजर मुकेश चंद्र कुंवर, बगहा यातायात डीएसपी दिलीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम, सीओ निखिल कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज, थाना अध्यक्ष वाल्मीकि नगर संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.

तैयारियों की की गई समीक्षा

अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने घोटवा गांव में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक जानकारी लेते हुए कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने का दिशा निर्देश दिया और पूरे किए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें