नरकटियागंज. मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये गये हैं. वहीं मतदाताओं को मतदान के दौरान सहूलियत मिल सके, नगर परिषद क्षेत्र में इस बार तैयारी अलग की गयी है. यहां पहली बार प्लस टू उच्च विद्यालय में एक साथ सात बूथ बनाये गये हैं तो वही इसमें आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केन्द्र को सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां शुद्ध और ठंढे पानी के अलावा मेडिकल टीम और शेड की भी व्यवस्था की गयी है. रेलवे प्रवेशिका में बने आदर्श बूथ को तिरंगे की लुक में सजाया गया है तो मतिसरा में बने पिंक बूथ को आकर्षक पंडाल और रंग-बिरंगे कपड़ों और झालर आदि से. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नरकटियागंज विधान सभा में रेलवे प्रवेशिका विद्यालय में बूथ संख्या 146 को आदर्श बूथ बनाया गया है. मतिसरा कुंवर बालिका विद्यालय में बूथ संख्या 116 को पिंक बूथ बनाया गया है. वहीं टीपी वर्मा कॉलेज में बूथ संख्या 114 को यूथ मैनेज्ड बूथ बनाया गया है. एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि प्लस टू उच्च् विद्यालय में एक ही जगह सात मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इनमें बूथ संख्या 127, 128, 129, 130, 131, 135 और 136 शामिल हैं. एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि इन सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है. कमजोर वर्ग के मतदाताओं को कोई डराए धमकाएं नहीं, इसपर भी पूरी नजर रखी जा रही है. मतदान के दौरान बूथ पर वोटरों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर बूथ पर प्रशासन की नजर है. वहीं पिंक बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम के साथ पहुंच गयी है. इनमें पूनम मिश्रा, बबीता कुमारी, निर्मला कुमारी, इन्दु देवी समेत महिला सुरक्षाकर्मी शामिल रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है