मंत्री के भाई पिन्नू के आवास से पिस्टल व आठ कारतूस बरामद
मंत्री के भाई रवि कुमार पिन्नू के निशानदेही पर पावर हाउस स्थित आवास से पिस्तौल बरामद कर लिया गया.
– पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा
– शिवपूजन को अगवा करने में इसी पिस्टल का हुआ था उपयोग
बेतिया. मंत्री के भाई रवि कुमार पिन्नू के निशानदेही पर पावर हाउस स्थित आवास से पिस्तौल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि यह लाइसेंसी पिस्टल है. जिसका लाइसेंस श्रद्धा रवि के नाम पर निर्गत है. साथ में 7.62 एमएम का आठ कारतूस भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से विगत 11 जनवरी को दिनदहाड़े मजदूर शिवपूजन महतो को जबरन ले आने में इसी पिस्टल का उपयोग किया गया था.एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पूछताछ के बाद पिन्नू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. विदित हो कि 11 जनवरी को पिन्नू ने महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर दहाड़ी मजदूर शिवपूजन महतो का अपनी गाड़ी से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद उससे जमीन के कागजात पर निशान बनवाने के बाद उसे मुक्त कर दिया था. इस मामले में शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. पुलिस दबिश के कारण शनिवार को पिन्नू पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. जिसे लेकर पुलिस देरशाम तक पिन्नू के आवास पर सर्च अभियान चलाती रही. सर्च के दौरान ही पिन्नू की निशानदेही पर लाइसेंसी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है