Loading election data...

192 करोड़ से बने कुमारबाग-चनपटिया-साठी रेल लाइन दोहरीकरण का पीएम ने किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसनिंग के माध्यम से कुमारबाग-साठी रेललाइन दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:47 PM

चनपटिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमारबाग-साठी रेललाइन दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण किया. इसको लेकर कुमारबाग स्टेशन पर भव्य तैयारी की गयी थी. भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, भाजपा नेता प्रतीक एडविन, राजकिशोर प्रसाद, डॉ वतन केसरी समेत अन्य की मौजूदगी में रेलवे के वरीय अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने पीएम मोदी के इस लोकार्पण समारोह का कुमारबाग में सीधा प्रसारण देखा. प्रधानमंत्री ने 192 करोड़ की लागत से बने कुमारबाग-साठी रेलवे स्टेशन तक 17 किमी लंबी रेललाइन दोहरीकरण का शुभारंभ किया. बताया गया कि कुछ माह पूर्व सीआरएस निरीक्षण के पश्चात इस रेलखंड पर ट्रेन भी दौड़ाई गयी थी. रेल दोहरीकरण से चंपारण के लोगों का तिरहुत क्षेत्र से जुड़ाव बढ़ेगा. कारोबार के साथ-साथ धार्मिक सर्किट भी विकसित होगा. इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या और रफ्तार में बढ़ोतरी से लोगों का नेपाल आना-जाना भी आसान होगा. इस रेलखंड के दोहरीकरण के बाद क्रॉसिंग के लिए ट्रेनों को नहीं रोका जाएगा. रेलयात्रियों को अब समय की बचत होगी. रेलवे के उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बेतिया के उप मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार, सहायक मंडल अभियंता मिलन कुमार, समस्तीपुर रेल मंडल के आशुतोष कुमार, निकीत कुमार, मोतिहारी के सहायक मंडल अभियंता एके मिश्रा, सहायक मण्डल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता विकास कुमार, स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा, सुरेश प्रसाद, राणा रत्नेश सिंह, आशीष रंजन आदि की मौजूदगी रही. मौके पर भाजपा के रामप्रवेश सिंह, मंकेशवर दुबे, चंद्रमोहन प्रसाद, कृष्णा पासवान, विभय रंजन चौबे, प्रमोद मिश्रा आदि भी मौजूद रहे. मंच से उतर गये सदस्य, अफरातफरी कुमारबाग स्टेशन पर आयोजित लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में मंच पर बैठे रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य व भाजपा नेता दिनेश्वर तिवारी, राजकिशोर प्रसाद, मयंकेश्वर दुबे, मनोज राय, रामप्रवेश सिंह अचानक से मंच से उतर गये. कहा गया कि रेल अधिकारियों द्वारा इन्हें मंच पर बैठाया गया, लेकिन महज दो लोगों को ही बुके व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इससे कार्यक्रम में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया. भाजपा नेताओं का कहना था कि जब दो लोगों को ही सम्मानित करना था तो बाकी लोगों को मंच पर आमंत्रित नहीं करना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version