वाल्मीकि नगर. स्थानीय टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में वन्यजीवों का विचरण इन दिनों काफी बढ़ गया है. बुधवार की रात्रि टंकी बाजार निवासी मुन्ना जायसवाल के घर में वन क्षेत्र से भटक कर एक विषधर प्रजाति का कोबरा सांप जा घुसा. सांप को देखते हीं घर वालों में भगदड़ मच गई. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय विषधर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. इस बाबत वनरक्षी आजाद कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र और रिहायशी क्षेत्र सटे होने के कारण वन्य जीव रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है