नौरंगिया पुलिस ने तीन शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती मुख्य सड़क पर अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं शराबियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया.
हरनाटांड़. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती मुख्य सड़क पर अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं शराबियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत नौरंगिया की पुलिस ने एनएच 727 मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क स्थित मदनपुर उत्पाद चेक पोस्ट से तीन शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एसआई राणा रंजीत सिंह के नेतृत्व में मदनपुर उत्पाद चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आ रहे वैशाली जिला के पातेपुर थाना के खाजनपुरा निवासी मुकेश सिंह, हरी लाल तथा उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला के खड्डा थाना के लक्ष्मीपुर पड़राखा निवासी अरविंद भारती को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों शराबियों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है