Loading election data...

खमिहा से 3.15 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनरवा पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाया है. कार्रवाई सोमवार की देर शाम की थाना क्षेत्र के खमिहा गांव और बलथर के पतकोहिया गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:14 PM

इनरवा/मैनाटांड़. इनरवा पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाया है. कार्रवाई सोमवार की देर शाम की थाना क्षेत्र के खमिहा गांव और बलथर के पतकोहिया गांव की है. इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि सीमावर्ती खमिहा गांव के रास्ते नेपाल से गांजा लेकर एक आदमी आ रहा हैं. तुरंत मैं और दारोगा मनीष बसंल के नेतृत्व में टीम का गठन कर सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया. कार्रवाई के दौरान खमिहा गांव के पास से एक व्यक्ति आता दिखाई दिये, जो पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा, लेकिन पुलिस जवानों ने भाग रहे उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया. विधिवत जब उस व्यक्ति की जांच की गयी तो उसके शरीर में बांधे गये वाटरप्रूफ पैकेट में दो किलो सात सौ पचास ग्राम मिला. गांजा के साथ धराया व्यक्ति की पहचान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के परसा अंतर्गत एकटांगा निवासी मनोज प्रसाद यादव के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब गांजा तस्कर मनोज प्रसाद यादव से सघन जांच पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पतकोहिया गांव में गांजा का डिलीवरी देना है. तुरंत बलथर पुलिस के सहयोग से पतकोहिया गांव निवासी लाल बाबू भारती को पकड़ा गया. जब उसकी दुकान की जांच की गई तो उसकी दुकान से 450 ग्राम गांजा जब्त हुआ. तुरंत लाल बाबू भारती को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर जब्त की गई 3.15 किलो गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक लाख 26 हजार रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों गांजा के तस्करों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमा पर पूर्व से गश्त को और तेज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version