Loading election data...

यातायात नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस

शहर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए रविवार को भी यातायात थाना की पुलिस सड़क पर रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:10 PM

बेतिया. शहर में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए रविवार को भी यातायात थाना की पुलिस सड़क पर रही. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी के निर्देश पर विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान में इस बात पर बल दिया जा रहा है कि लोग वाहनों का परिचालन सुरक्षित व सही तरीके से करे. जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कई ऐसे मामले देखे गए है जिसमें वाहन चालकों की लापरवाही के चलते उनकी जान चली गयी है. उन्होंने बताया कि लगभग पांच दिनों के अंदर जिले में अभियान चलाकर 10 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वाहन मालिकों से वसूला गया है. इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम ने रविवार को भी शहर में जगह-जगह पर वाहन चेकिंग कर जुर्माना काटा. उन्होंने बताया कि बाइक सवार नवयुवकों पर ज्यादा नजर रखी जा रही है. नवयुवक हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे है. वहीं अधिकांश युवक अपने दोनों कानों में इयर फोन लगाकर बाइक चला रहे है. ऐसे युवकों को पकड़कर जुर्माना काटा जा रहा है. रविवार को स्टेशन चौक, जनता सिनेमा चौक, छावनी, सोआबाबू चौक, सर्किट हाउस के समीप वाहन चेकिंग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version