एक माह बाद भी छात्र साहिल राज की हत्या का पुलिस ने नहीं किया खुलासा

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना स्थित आरसी इंटरनेशनल आवासीय स्कूल चौतरवा में विगत नौ जनवरी को अध्ययनरत नौ वर्षीय छात्र साहिल राज की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:56 PM
an image

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना स्थित आरसी इंटरनेशनल आवासीय स्कूल चौतरवा में विगत नौ जनवरी को अध्ययनरत नौ वर्षीय छात्र साहिल राज की मौत हो गयी थी. जिसको लेकर परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर छात्र की हत्या करने का आरोप लगाया था. बावजूद एक माह बीतने के बाद भी छात्र हत्या मामले में पुलिस परिजनों को न्याय दिलाने में विफल दिख रही है और पुलिस ने अब तक हत्या मामले का खुलासा नहीं कर सकी. जिससे नाराज परिजनों एवं व्यवसायियों ने रविवार की शाम पुलिस प्रशासन के विरोध में कैंडल मार्च निकाल न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही हत्या मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी किया है.

मृत छात्र के परिजनों ने चौतरवा में प्राथमिकी कराई है दर्ज:

बता दें कि मृत छात्र साहिल राज के माता जानकी देवी व पिता प्रकाश कुमार ने चौतरवा थाना में लिखित आवेदन देकर हत्या मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बावजूद पुलिस एक माह बीतने के बाद भी हत्या मामले की खुलासा नहीं कर सकी है. जिससे नाराज नगर के व्यवसायी व परिजनों ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन के विरुद्ध कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया और हत्या मामले में संलिप्त आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

शहर के विभिन्न गलियों से निकली पुलिस के विरोध में कैंडल मार्च:

बता दें कि व्यवसायी एवं परिजनों ने मृत छात्रा के घर नवकी बाजार से नवकी बाजार रोड, डीएम एकेडमी चौक, एनएच 727 होते चित्रांगदा सिनेमा चौक, बांबे बाजार रोड, जोड़ा मंदिर रोड, गुदरी बाजार, हनुमानगढ़ी चौक, मारवाड़ी धर्मशाला रोड तक कैंडल मार्च निकाला. जिसमें प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार, जानकी देवी के साथ व्यवसायी अशोक कुमार गुप्ता, रणधीर कुमार गुप्ता, आलोक कुमार जायसवाल, विवेक कुमार गुप्ता, अजय सोनी, पिंटू कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, गोलू कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version