14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिन्नू के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट से निकलवाया इश्तेहार, घर पर चस्पा करने की तैयारी

दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री रेणु देवी के भाई मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है.

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री रेणु देवी के भाई मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इधर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने रवि कुमार उर्फ पिन्नू एवं इसकी पत्नी श्रद्धा रवि के विरुद्ध न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त कर लिया है. अब इश्तेहार को उसके घर पर चस्पा करने की तैयारी है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसे तीन दिन के भीतर में सरेंडर की चेतावनी दी गयी थी, लेकिन वह अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. न तो उसने सरेंडर किया है और न ही गिरफ्तारी हो पाई है. अब पुलिस ने शिकंजा कसने के लिये इश्तेहार न्यायालय से प्राप्त कर लिया है. अब भी यदि वह आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके चल संपति को कुर्क किया जाएगा. इसके पहले गुरुवार को पुलिस ने अलग टीम बनाकर पिन्नू के संभावित ठिकानों एवं उसके करीबियों के घर छापामारी की थी लेकिन वह नहीं मिला. गुरुवार को ही एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम उज्जैन टोला स्थित पिन्नू के व्यावसायिक पार्टनर के घर छापेमारी की. पूछताछ के लिए पुलिस उसे अपने साथ ले गई. बाद में उसे छोड़ दिया गया. बता दें कि विगत शनिवार को पिन्नू ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर दहाड़ी मजदूर शिवपूजन महतो का अपनी गाड़ी से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद उससे जमीन के कागजात पर निशान बनवाया था. इस मामले में शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के बाद पुलिस उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर ली थी. पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. इधर तीसरे दिन शुक्रवार को पिन्नू के न्यायालय में सरेंडर करने के संभावना पर पुलिस न्यायालय के आसपास दिन भर जमी रही. सादे लिवास में भी पुलिस पदाधिकारी और जवान कोर्ट परिसर और उसके गेट के आसपास मंडराते रहे. स्वयं एसडीपीओ विवेक दीप भी न्यायालय में दिनभर मौजूद रहे. कई थाने की पुलिस न्यायालय परिसर व आसपास घंटों घूमती रही, लेकिन देर शाम तक पिन्नू नहीं आया. बता दें कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पिन्नू सरेंडर करने वाला है. सूचना पर पुलिस ने देर शाम तक कोर्ट परिसर में घेरा डाल रखा था. इसी बीच वह करीब 5.45 में कोर्ट पहुंच गया, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के कारण उसका सरेंडर नहीं हो सका और वह पुलिस की घेराबंदी को अंगूठा दिखाते हुए कोर्ट परिसर से गायब हो गया. जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है. अंततः पुलिस देर रात तक कोर्ट परिसर के कोने कोने में पिन्नू को तलाश करती रही. दूसरे दिन गुरुवार को भी पुलिस ने कोर्ट परिसर की घेराबंदी की. स्वयं एसपी भी कोर्ट परिसर पहुंच पुलिस की घेराबंदी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया. मामले में मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. साथ ही कानूनी प्रक्रिया भी चल रही थी. हम लोगों ने मामले में माननीय न्यायालय के समक्ष इश्तेहार के लिए प्रे किया था. इश्तेहार प्राप्त हो गया है. विवेक दीप, एसडीपीओ सदर वन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें