श्रीनगर: स्थानीय थाना क्षेत्र के निमुईया बलुआ गांव में रास्ता को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था. रविवार को यहां पुलिस के पहुंचने पर हमला बोल दिया गया. इधर पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया. इनमें एक महिला को गिरफ्तार करते हुए एक बाइक जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि निमुइया बलुआ गांव के राजू कुमार ने आवेदन दिया था कि मेरा रास्ता चंद्रिका महतो द्वारा बंद कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने आवेदन की जांच के लिए पीटीसी दामो कुमार को दिया. पीटीसी ने तत्क्षण वहां पहुंचकर देखा कि रास्ते पर मक्का का डंठल का बोझा रखा हुआ था. चंद्रिका महतो को बुलाकर रास्ते से बोझा हटाने के लिए कहा. चंद्रिका महतो की पत्नी कौशल्या देवी ने हो हल्ला करते हुए पीटीसी दामो कुमार का कॉलर पकड़ ली. जिससे उनका बटन टूट गया. इसी क्रम में पुलिस ने कौशल्या देवी को पकड़कर थाने ले आयी. साथ में एक सीडी डीलक्स बाइक भी जब्त की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिसमें चंदन कुमार, महेंद्र महतो, अमर महतो, शैल देवी, कौशल्या देवी को आरोपी बनाया गया है. इसमें कौशल्या देवी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है