गिरफ्तार विक्की व सागर के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ
अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर फायरिंग मामले में गुजरात से गिरफ्तार शूटर विक्की गुप्ता व सागर पाल पश्चिम चंपारण के गौनाहा थाने के मसही गांव के निवासी हैं.
गौनाहा(प चंपारण). अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर फायरिंग मामले में गुजरात से गिरफ्तार शूटर विक्की गुप्ता व सागर पाल पश्चिम चंपारण के गौनाहा थाने के मसही गांव के निवासी हैं. दोनों मजदूरी करने के नाम पर महाराष्ट्र गये थे, लेकिन वहां से लॉरेंस विश्नाेई गैंग के लिए काम कर रहे थे. दोनों की गुजरात में गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद देर रात एसटीएफ के साथ गौनाहा पुलिस ने दोनों के घरों में छापेमारी कर उनके परिजनों को हिरासत में लिया. हालांकि पूछताछ के बाद मंगलवार को सभी को छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11:30 बजे एसटीएफ के साथ गौनाहा पुलिस मसही गांव पहुंची और तीन लोगों को उठाकर थाने ले गयी. बताया गया कि मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर की गयी फायरिंग मामले में जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उसी मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार आरोपी विक्की गुप्ता के पिता साहेब साह, सागर पाल के भाई राहुल पाल व उनसे बात करने वाले उसके मित्र के पिता अमेरिका महतो को पुलिस विशेष जानकारी को लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी थी. बाद में मंगलवार को दोपहर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया है कि पूछताछ के बाद तीनों व्यक्तियों को छोड़ दिया गया है.